बिजली आपूर्ति ठप्प, प्रखंड के लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
प्रखंड मुख्यालय में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण बारिश के मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा...
कोलेबिरा, प्रतिनिधि।
प्रखंड मुख्यालय में पिछले दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। जिसके कारण बारिश के मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने के कारण विदयुत आपूर्ति बाधित है। बिजली नहीं होने के कारण बिजली अधारित दुकानें बंद हो गई है। वहीं प्रखंड मुख्यालय के आधे से अधिक लोगों का मोबाइ्ल भी स्वीच ऑफ हो गया है। प्रखंड के लोगों ने विभाग के अधिकारी भी खराब ट्रांसफार्मर को ठीक करने की दिशा में गंभीर नजर नहीं आ रहे है। लोगों ने कहा कि रविवार की दोपहर तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती है तो विवश होकर आंदोलन की रुख अख्तियार किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी।
-
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।