Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsElectricity Restored in Tangratuku Village After Two Months of Darkness

दो महीने बाद गांव में बहाल हुई बिजली

बांसजोर के उरते पंचायत के टेंगराटुकु गांव में शनिवार को लगभग दो महीने बाद बिजली बहाल हुई। खराब ट्रांस्फार्मर के कारण ग्रामीण अंधेरे में रह रहे थे। झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना की पहल पर नया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 7 Sep 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
दो महीने बाद गांव में बहाल हुई बिजली

बांसजोर, प्रतिनिधि। प्रखंड के उरते पंचायत के टेंगराटुकु रोयामुंडा गांव में शनिवार को लगभग दो महीने बाद बिजली बहाल हुई। बताया कि गांव में लगा ट्रांस्फार्मर दो माह पूर्व ही खराब हो गया था। इस कारण ग्रामीण अंधेरा मे रहने को विवश थे। परेशान होकर ग्रामीणों ने झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना को इसकी सूचना दी और ट्रांस्फार्मर दिलवाने की अपील की। इसके बाद अनिल कंडुलना पहल करते हुए विभाग के द्वारा गांव में ट्रांस्फार्मर उपलब्ध कराया। शनिवार को जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाईक ने फीता काट कर ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन किया। मौके पर दिलीप बा:, प्रखंड अध्यक्ष इलियास लुगुन, अरविंद टेटे, एमान बडिंग, लोरेंस तोपनो आदि उपस्थित थे।

-