Eid Milad-un-Nabi Procession Celebrated with Unity and Peace in Simdega परचम और निशान के साथ निकला जुलूस-ए- मुहम्मदी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsEid Milad-un-Nabi Procession Celebrated with Unity and Peace in Simdega

परचम और निशान के साथ निकला जुलूस-ए- मुहम्मदी

सिमडेगा में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया। अंजुमन फैजुर्ररजा के बैनर तले जुलूस में लोगों ने हुसैनी परचम के साथ पैगम्बर मोहम्मद के जन्म का जश्न मनाया। जुलूस मदरसा से शुरू होकर विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 5 Sep 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
परचम और निशान के साथ निकला जुलूस-ए- मुहम्मदी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस सड़कों पर निकला। अंजुमन फैजुर्ररजा के बैनर तले आयोजित जुलूस ए- मुहम्मदी में सभी के हाथों में हुसैनी परचम और जुबां पर नबी का नाम था। हजरत पैगम्बर मुहम्मद के जन्मोत्सव पर हुसैनी परचम के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला गया। मदरसा परिसर से सुबह आठ बजे से निकलकर जुलूस कॉलेज रोड होते हुए हारुण रशीद चौक पहुंचा। जहां खैरनटोली/मोजाहिद मुहल्ला और आजाद बस्ती के जुलूस-ए-मुहम्मदी का मिलन हुआ। वहीं से सामूहिक रूप से जुलूस में शामिल युवक, बच्चे, बच्चियां और वृद्ध मुख्य मार्ग होते हुए महावीर चौक, झुलन सिंह चौक, कचहरी रोड से वापस होकर खैरनटोली पहुंचा।

इसके बाद आजाद बस्ती से होते हुए मदरसा परिसर पहुंचा। जहां फातिहा के बाद लंगर का वितरण किया गया। और फातिहाखानी और खलातो सलाम के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। पैगम्बर मोहम्मद ने अपने वतन से प्‍यार करने की दी शिक्षा : मौलाना कादरी पैगम्बर मोहम्मद ने अपने वतन से प्‍यार करने की शिक्षा दी। यह बातें शुक्रवार को महावीर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में मौलाना रौशनुल कादरी ने कही। उन्होंने कहा कि आज के दिन पैगम्बर मोहम्‍मद इस दुनिया में तशरीफ लाए और दुनिया के लोगों को अमन शांति और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने अमन व शांति के साथ साथ अपने वतन से भी मुहब्बत करने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि आजादी की शान कभी कम न होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देगें। जुलूस में शामिल लोग मुस्तफा की आमद मरहबा, नबी की आमद मरहबा, दिलबर की आमद मरहबा, मेरे नबी की है ये शान, बच्चा बच्चा है कुर्बान आदि नारे लगा रहे थे। इससे पुर्व गुरुवार की रात रजा मजिस्‍द में तकरीरी प्रोग्राम का आयोजन किया गया। मौलाना कादरी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद शांति के दूत है। उन्होंने विश्व में अमन शांति और भाईचारे के माहौल में जिंदगी गुजारने का संदेश दिया। मौलाना कादरी ने कहा कि उर्दू माह की 12 रबीउल अव्वल को 570 हिजरी में पैगम्बर मुहम्मद का जन्म हुआ था। उनके जन्‍म की खुशी में पूरे विश्व के लोग जश्न मनाते हैं। उन्होंने घरों में हुसैनी परचम लगाने,पैगम्बर मुहम्मद के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों ने भी पैगम्बर मोहम्‍मद के जन्म दिवस के अवसर पर नातिया कलाम और तकरीरी प्रोग्राम पेश किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजुमन फैजुर्रजा के अध्यक्ष मो रुस्तम, सचिव मो कलाम, मो इसरार, मो सिराजुददीन, अहमद राज, मो खलील, मो अशफाक, अब्दुल मजीद सहित सभी सदस्‍यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जुलूस के दौरान सुरक्षा के थे पोख्‍ता इंतेजाम पैगम्‍बर मोहम्‍मद के जन्‍मोत्‍सव के अवसर पर निकाले गए जुलूस-ए- मुहम्‍मदी के मौके पर सुरक्षा के पोख्‍ता इंतेजाम किए गए थे। जुलूस के दौरान विधि व्‍यवस्‍था बनाए रखने में एसडीओ प्रकाश रंजन ज्ञानी, थाना प्रभारी रोहित कुमार रजक, नप प्रबंधक अर्पण इंदवार आदि उपस्थित थे। इधर अंजुमन के पदधारियों ने भी प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है। नीचे बाजार में जुलूस का हुआ स्वागत नीचे बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप जुलूस का स्वागत किया गया। स्व ओमप्रकाश अग्रवाल की स्मृति में उनके पुत्रों और सिमडेगा पत्रकार संघ के द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया। मौके पर समाज के सभी ओहदेदारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे चॉकलेट, मिठाई, पानी आदि का भी वितरण किया गया। मौके पर चीकू अग्रवाल, अमन अग्रवाल, रचित अग्रवाल, आदेश कुमार, रवि अग्रवाल आदि उपस्थित थे। इधर सिमडेगा पत्रकार संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष आशीष शास्त्री, श्रीामपूरी, विकास साहू, अमन मिश्रा आदि उपस्थित थे। पैगम्बर मोहम्मद से हमें मिलती है प्रेरणा: सांसद पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर सांसद कालीचरण मुंडा ने मुस्लिम धर्मावलंबियों को बधाई दी। इधर सांसद भी जुलूस में भी शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म, त्याग और प्रेम का संगम है। उन्होंने ईद मिलादुन्नबी पर्व की बधाई दी। उन्होंने सभी लोगों से पैगम्बर मोहम्मद के बताए मार्ग पर चलने की जरुरत बताई। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने मानवता को करुणा और सार्वभौमिक भाईचारे का रास्ता दिखाया। उन्होंने कहा कि इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है। सांसद ने सभी लोगों से आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की जरूरत बतलाई। उन्होंने कहा कि सिमडेगा की गौरवशाली परंपरा को कायम रखना हम सबों की जिम्मेवारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।