ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगासंस्कार के बिना शिक्षा का कोई मोल नहीं है: सोमैया जुलु

संस्कार के बिना शिक्षा का कोई मोल नहीं है: सोमैया जुलु

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में त्रिदिवसीय संभाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में...

संस्कार के बिना शिक्षा का कोई मोल नहीं है: सोमैया जुलु
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 05 Mar 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में त्रिदिवसीय संभाग स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक का गुरुवार को समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सोमैया जुलु तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती, भारत माता तथा ओउम् के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा पुष्पार्चण कर किया गया। इसके बाद विद्यालय की भैया-बहनों ने मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत की। श्री सोमैया जुलु ने कहा कि संस्कार के बगैर शिक्षा का कोई मोल नहीं है। श्री सतेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानाचार्य ही विद्यालय का रीढ़ होते है। समाज के सभी लोगों की नजर उनपर रहती है। कार्यक्रम का संचालन जिला निरीक्षक जगमोहन बड़ाईक तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के अध्यक्ष लहरू सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व छात्र संजू कुमार, सोनू केरकेट्टा, पूर्व आचार्या द्रौपदी कुमारी, अनिल साहु , केशरी सिंह का योगदान रहा। मौके पर श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के प्रांतीय शिक्षा प्रमुख बीरेन्द्र कुमार सिंह, सह शिक्षा प्रमुख सुभाष चन्द्र दुबे, निरीक्षक जगमोहन बड़ाईक, विद्यालय के सचिव चन्द्रेश्वर मुण्डा,आमंत्रित सदस्य हरिश्चन्द्र भगत, झारखंड के ग्राम विकास प्रमुख विद्यापति प्रधान, गुमला सिमडेगा के नगर प्रमुख नरेश गुप्ता, संभाग नगर प्रमुख ब्रजमणि पाठक, वनवासी कल्याण केन्द्र के प्रांत सह संगठन मंत्री देवनंदन सिंह, जिला संगठन मंत्री कुशिया मुण्डा, प्रधानाचार्य राजेन्द्र साहु आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें