फुटबॉल: कुआरमुंडा उड़ीसा की टीम 2-1 से विजयी
ठेठईटांगर में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच में कुआरमुंडा उड़ीसा की टीम ने एफसी झारखंड लाएन को 2-1 से हराया।...
ठेठईटांगर,प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि समी आलम, रावेल लकड़ा, प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, बीडीओ नूतन मिंज आदि ने संयुक्त रुप से खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच कुआरमुंडा उड़ीसा बनाम एफसी झारखंड लाएन के बीच खेला गया। जिसमें कुआरमुंडा उड़ीसा की टीम 2-1 से विजयी हुई। मौके पर अतिथियों ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित श्रदांजलि दी। गुरुवार को अपराह्न 3 बजे से सलगाबहार बनाम सबडेगा के बीच खेला जाएगा। मौके पर मंच संचालन श्याम सुंदर मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता में मुखिया संगीता मिंज, समाजसेवी मुमताज आलम आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष मो कयूम, उपाध्यक्ष असफाक आलम, पिंटू कुमार, मेनोन लकड़ा, सचिव अरशद अफरीदी, उपसचिव मो हासिम, वेद प्रकाश, कोषाध्यक्ष साजिद आलम, खेल प्रभारी राजा आलम, कासिफ आलम, अश्जद अफरीदी, मो फ़िरदौस, सहित कमिटी के सभी सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।