District Cricket League Sporting Club and Diamond Club Secure Victories एकतरफा मैच में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 71 रन से जीता, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDistrict Cricket League Sporting Club and Diamond Club Secure Victories

एकतरफा मैच में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 71 रन से जीता

सिमडेगा में जिला क्रिकेट लीग में दो मैच हुए। पहले मैच में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने बिरसा क्रिकेट क्लब को 71 रन से हराया। दूसरे मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब ने अली क्रिकेट क्लब को 14 रन से हराया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाMon, 30 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on
एकतरफा मैच में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 71 रन से जीता

सिमडेगा, प्रतिनिधि। अलबर्ट एक्‍का स्‍टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में हो रहे जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को दो मैच खेला गया। पहला मैच बिरसा क्रिकेट क्लब बनाम स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। जिसमें यश कुमार महतो 62 और अतुल्य कुमार 27 रनों बनाये।बिरसा क्रिकेट क्लब की ओर से अविनाश तिवारी ने तीन विकेट, कृष्ण और अजीत ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिरसा क्रिकेट क्लब की टीम 109 रन पर सीमट गयी। हरप्रीत सिंह ने पांच ओवर में 21 रन देकर कर 5 विकेट लिया। जबकि सौरभ भौमिक और दुष्यंत कुमार 2-2 लिया। इस मैच में स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब 71 रन से विजयी रही। दूसरा मैच अली क्रिकेट क्लब बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड क्रिकेट क्लब ने 184 रन बनाए। जिसमें ओम ने 44, आदित्य कुमार 42 रन का योगदान दिया। अली क्रिकेट क्लब की ओर से विशाल तीन विकेट और मंगलम, देवेंद्र 2-2 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अली क्रिकेट क्लब 170 रन बनाये। जिसमें मोहम्मद अली ने 41 रन बनाये। डायमंड क्रिकेट क्लब की ओर से सोनू, उरमेश, अविनाश ने दो-दो विकेट लिए। इस मैच में डायमंड क्रिकेट क्लब 14 रन से विजय रही। मैच में अंपायर की भूमिका धनंजय, ऋतिक, राम, सुल्तान ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।