District Committee Meeting for Drug-Free India Campaign in Simdega नशे की बुराईयों के प्रति जागरुक करने के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDistrict Committee Meeting for Drug-Free India Campaign in Simdega

नशे की बुराईयों के प्रति जागरुक करने के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश

सिमडेगा में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। डीसी ने नशे की बुराइयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और युवा वर्ग को नशे से दूर रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 3 Dec 2024 06:55 PM
share Share
Follow Us on
नशे की बुराईयों के प्रति जागरुक करने के लिए सघन अभियान चलाने का निर्देश

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिमडेगा जिला को नशा मुक्त बनाने के लिए तैयार कार्य योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डीसी ने कहा कि सिमडेगा जिला में लोगों को नशे की बुराइयों के प्रति जागरूक करने तथा युवा वर्ग को नशे की तरफ जाने से रोकने के लिए एक सघन अभियान स्वस्थ सिमडेगा, नशा मुक्त सिमडेगा चलाया जाएगा। इसके तहत वर्ष भर समाज कल्याण सहित विभिन्न विभागों, ग्राम पंचायतों व स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। अभियान में सभी व्यावसायिक व तकनीकी शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों, सरकारी व निजी महाविद्यालयों में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि विभिन्न आध्यात्मिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा ताकि नशे जैसी बुराई के हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता लाई जा सके। विद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर गठित छात्र क्लबों के माध्यम से भी नशा मुक्ति पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों जागरूक की जाएगी। डीसी ने कहा कि शिक्षा पदाधिकारी विद्यालय स्तर पर समिति का गठन करेंगे। उन्होंने किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 मीटर के अंदर मादक पदार्थ सिगरेट, तंबाकू इत्यादि की बिक्री प्रतिबंध का सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में एसपी सौरभ कुमार, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, समाज कल्याण पदाधिकारी सुरज मुनी कुमारी, शिक्षा अधीक्षक सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।