ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाकिसी से भेदभाव और अवमानवीय व्यवहार से करें परहेज

किसी से भेदभाव और अवमानवीय व्यवहार से करें परहेज

मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम अंसाराबाद डुड़गी में रविवार को मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता गुलाम मुस्तफा और संचालन मो इकरार अंसारी ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ...

किसी से भेदभाव और अवमानवीय व्यवहार से करें परहेज
हिन्दुस्तान टीम,रामगढ़Mon, 11 Dec 2017 12:47 AM
ऐप पर पढ़ें

मदरसा अहले सुन्नत नुरूल इस्लाम अंसाराबाद डुड़गी में रविवार को मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता गुलाम मुस्तफा और संचालन मो इकरार अंसारी ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन जिलाध्यक्ष सोनू साहू मौजूद थे। संगोष्ठी में मानवाधिकार के गठन और संगठन के कार्यों की जानकारी दिया गया। श्री साहू ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की स्वतंत्रता, समानता और प्रतिष्ठा के साथ जीवन जीने के अधिकार को संरक्षित करने के उद्देश्य से मानवाधिकार आयोग का गठन किया गया है। मानवाधिकार यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव और अमानवीय व्यवहार नहीं हो। श्री मुस्तफा ने अपने अधिकारों और मौलिक कर्तव्यों के प्रति लोगों में जागरूक रहने का आह्वान किया। संगोष्ठी के बाद मदरसा में अध्ययनरत बच्चों को भोजन करवाया गया। मौके पर गुलजार अंसारी, जुल्फिकार अंसारी, साकिब रजा, जियाउल रहमान, मो शमशीर हुसैन, रिंकु, मो समीउल्लाह, मो सोनू, शहनवाज खान, सन्नी खान, जीमल अख्तर, समर खान, मो एहसान रिजवी, मो सगीर, मो एकलाक, अमित साव, रोशन साव, शशि साव, शोएब अख्तर, मो शाहिद रजा, मो निसार अंसारी, मो फिरोज, आलम, अरशद अंसारी, कलीमुल्लाह, मो शोहेल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें