ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाशहर में पानी टंकी से की जा रही है गंदे पानी का सप्लाई

शहर में पानी टंकी से की जा रही है गंदे पानी का सप्लाई

शहरी क्षेत्र में बने पानी टंकी से इन दिनों शहरवासियों के बीच गंदे पानी का सप्लाई किया जा रहा है। पानी टंकी में फिल्टर मशीन लगने के बावजूद गंदे पानी का सप्लाई किए जाने से लोग परेशान...

शहर में पानी टंकी से की जा रही है गंदे पानी का सप्लाई
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 25 Aug 2020 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

शहरी क्षेत्र में बने पानी टंकी से इन दिनों शहरवासियों के बीच गंदे पानी का सप्लाई किया जा रहा है। पानी टंकी में फिल्टर मशीन लगने के बावजूद गंदे पानी का सप्लाई किए जाने से लोग परेशान है। गंदे पानी की सप्‍लाई होने से लोगों को पीने के लिए पानी खरीद कर लानी पड़ रही है। बस स्‍टैंड स्थित बने पानी टंकी के अंदर गंदगी का अंबार लगा है। टंकी में घांस फूस उग आई है। गौरतलब है कि शहर में 36 साल पुरानी पेयजलापूर्ति योजना से जलापूर्ति होती है। उस समय के शहर और आज के शहर में काफी अंतर हो गया है। 36 वर्ष पूर्व सिमडेगा शहर को ध्यान में रख कर बनाई गई योजना से वर्तमान में शहर की पूरी आबादी को जलापूर्ति करना संभव नहीं है। पुरानी जलापूर्ति योजना के तहत केलाघाघ डैम से जलापूर्ति होती है। डैम का पानी बस स्टैंड के बगल में स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के परिसर में आता है। जहां पर वाटर फिलटरेशन प्लांट में पानी को एलम/ब्लीचिंग पाउडर से फिल्टर कर पानी टंकी में चढ़ाया जाता है। उसके बाद शहरी क्षेत्र के महज कुछ लोगों को जलापूर्ति दी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें