बानो प्रतिनिधि
डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता गुरुवार को प्रखंड के ग्रामीण इलाको का भ्रमण करते हुए हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणो से बातचीत की। उन्होने प्रभावित ग्रामीणो के बीच 146840 रुपये बतौर मुआवजा राशि के रुप में वितरित किया। मौके पर उन्होने वन क्षेत्र कार्यालय में हाथी पीड़ित ग्रामीण महिला पुरुषो से मिलकर लोगो से क्षति की जानकारी लेते हुए लोगो को हाथियो के प्रति संवेदना रखते हुए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से घर मे शराब एवं हड़िया नही बनाने की बात कहते हुए ग्रामीणो को जागरुक करने की बात कही। डीएफओ ने बताया कि पूरे वन प्रमंडल में 70 लाख रुपये का मुआवजा अभी तक हाथी पीड़ितो के बीच बाटे जाने की बात कही। डीएफओ ने शेष बचे हुए पीडित परिवारो के बीच जलछ ही मुआवजा राशि बांटने की बात कही। मौके पर प्रमुख सेवानी बरजो, रेंजर सुशील पांडेय, वन कर्मी आदि उपस्थित थे।