ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाजिप की बैठक में हुआ विकास योजनाओं पर चर्चा

जिप की बैठक में हुआ विकास योजनाओं पर चर्चा

जिप उपाध्‍यक्ष बिरसा मांझी की अध्‍यक्षता में मंगलवार को जिप कार्यालय में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में पेयजल, आरईओ, बिजली विभाग, वन प्रमंडल सहित 15 वें वित मद अंतर्गत प्राप्‍त आवंटन के प्रस्‍तावित...

जिप की बैठक में हुआ विकास योजनाओं पर चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 01 Oct 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

जिप उपाध्‍यक्ष बिरसा मांझी की अध्‍यक्षता में मंगलवार को जिप कार्यालय में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में पेयजल, आरईओ, बिजली विभाग, वन प्रमंडल सहित 15 वें वित मद अंतर्गत प्राप्‍त आवंटन के प्रस्‍तावित कार्यक्रमो की समीक्षा की गई। बैठक में विद्युत विभाग के ईई ने बताया कि दीन दयाल ग्राम ज्‍योति योजना के तहत तीन कंपनी को कार्य कराने की जिम्‍मेवारी दी गई है। उन्‍होने बताया कि जिले के सभी प्रखंडो में बिजली का कार्य जारी है। पेस कंपनी द्वारा धीमी गति से कार्य किए जाने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की गई। उन्‍होने बताया कि नवम्‍बर दिसम्‍बर माह तक जिले में बिजली लगाने का कार्य पुर्ण करने की बात कही। बैठक में आरईओ विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि गरजा से रेंगारिह रोड का शिलान्‍यास हो चुका है1 जल्‍द ही कार्य शुरु कराए जाने की बात उन्‍होने कही। बैठक में सडक निर्माण की गुणवता का पुर्ण्‍रुप से ख्‍याल रखने का निर्देश दिया गया। बैठक में कई सडको के जर्जर निर्माण किए जाने पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए कंपनी को काली सूची में डालने का निर्णय लिया गया। मौके पर डीडीसी पीसी किचिंगिया, विधायक प्रतिनिधि समी आलम सहित सभी जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें