आदिवासी हॉस्टल कैंपस में हॉकी खेल के आयोजन पर रोक लगाने की मांग
आदिवासी बालिका छात्रावास की बच्चियों ने बुधवार को डीसी आर. रॉनीटा को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया है। आवेदन के माध्यम से बच्चियों ने आदिवासी...
सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
आदिवासी बालिका छात्रावास की बच्चियों ने बुधवार को डीसी आर. रॉनीटा को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया है। आवेदन के माध्यम से बच्चियों ने आदिवासी बालिका छात्रावास में बने मैदान में हॉकी खेल का आयोजन कराए जाने से होने वाली परेशानियों से भी अवगत कराया है। आवेदन में बच्चियों ने कहा है कि आदिवासी बालिका छात्रावास में बने मैदान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। इससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खेल के आयोजन से पढ़ाई बाधित होती है। कैंपस में हॉस्टल के छात्राओं के लिए मात्र एक चापाकल है। खेल के आयोजन से पीने के पानी के लिए भी काफी परेशानी होती है। इसके अलावे हॉस्टल में आवाजाही करने में भी काफी परेशानी होती है। आवेदन देने वालों में मणी कुमारी, कमला कुमारी, मनिषा कुमारी, मोनिका कोड़ो, ललिता कुमारी,लक्ष्मी तिर्की, तारामणी कंडुलना, प्रिया केरकेट्टा, प्रिंसी तिर्की, कमला कुमारी सहित 105 छात्राओं का हस्ताक्षर है।
