कोलेबिरा प्रतिनिधि
प्रखंड स्थित बरसलोया गांव निवासी संजय सिंह नामक किसान के खेत में लगे तार के जाली में शुक्रवार को जंगल से आया एक हिरण फंस गया। ग्रामीणो के द्वारा फंसे हिरण को बाहर निकाला गया। और इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंच कर हिरण को अपने संरक्षण में लेते हुए घायल हिरण का इलाज कराया। उन्होने बताया कि हिरण को ओरमांझी स्थित पार्क में छोड दिया जाएगा।