ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगा15 जून से 28 जून तक कुष्ट रोग खोजने का निर्णय

15 जून से 28 जून तक कुष्ट रोग खोजने का निर्णय

सीएस डा नवल कुमार की अध्यक्षता में कुष्ट रोग अभियान को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में 15 जून से 28 जून तक कुष्ट रोग खोजने का निर्णय लिया...

15 जून से 28 जून तक कुष्ट रोग खोजने का निर्णय
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 09 Jun 2023 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सीएस डा नवल कुमार की अध्यक्षता में कुष्ट रोग अभियान को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में 15 जून से 28 जून तक कुष्ट रोग खोजने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुरुष सदस्यों की जांच पुरुष और महिला सदस्यों की जांच महिला के द्वारा करने का निर्णय लिया गया। डीएलओ डा पीपी साह ने बताया कि कुष्ठ रोग धीरे-धीरे फैलने वाली बीमारी है। जिसमें मरीज को दिव्यांगता जैसे बीमारी हो सकती है। उन्होंने ने बताया कि टीम की ओर से चलाए जाने वाले सर्च अभियान के दौरान परिवार के सभी सदस्यों की शारीरिक जांच जरूरी है। बैइक में जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, सभी एमओआईसी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें