ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगावीडियो कांफ्रेसिंग के माघ्यम से डीडीसी ने की बैठक

वीडियो कांफ्रेसिंग के माघ्यम से डीडीसी ने की बैठक

डीडीसी पीसी किचिंगिया ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से जिले के सभी बीडीओ के साथ बैठक...

वीडियो कांफ्रेसिंग के माघ्यम से डीडीसी ने की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 01 Aug 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

डीडीसी पीसी किचिंगिया ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से जिले के सभी बीडीओ के साथ बैठक की। बैठक में डीडीसी ने कोविड 19, मनरेगा आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए श्रमिको को रोजगार से जोडने का निर्देश दिया। उनहोने कहा कि सभी पंचायतो में प्रतिदिन कम से कम दो सौ श्रमिको को काम दिया जाना है। उनहोने सरकार द्वारा शुरु की गई बिरसा हरित ग्राम योजना, निलांबर पीतांबर जल संरक्षण योजना और खेल मैदान योजना, का ज्‍यादा से ज्‍यादा क्रियान्‍वयन करते हुए श्रमिको को रेाजगार उपलब्‍ध कराने की बात कही। इसके अलावे सभी गांवो में कम से कम कम 40 टीसीबी योजना संचालिक करने और बागवानी योजना शुरु करने का निर्देश देते हुए योजना के उद्घाटन शिलान्‍यास में जनप्रति‍निधियो को आमंत्रित्‍करने का निर्णय लिया। इसके अलावा डीडीसी ने कई दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें