ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाफिया फाउंडेशन ने मोहम्मदगंज में लिया कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा

फिया फाउंडेशन ने मोहम्मदगंज में लिया कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा

हैदरनगर। प्रतिनिधि पलामू जिला के मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना का टीका शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किये जाने क जाएजा गुरुवार...

फिया फाउंडेशन ने  मोहम्मदगंज में लिया कोरोना वैक्सीनेशन का जायजा
हिन्दुस्तान टीम,पलामूThu, 03 Feb 2022 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हैदरनगर। पलामू जिला के मोहम्मदगंज प्रखंड क्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना का टीका शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किये जाने क जायजा गुरुवार को फिया फाउंडेशन के अधिकारियों ने लिया। प्रखंड के सभी पंचायत में आरोग्य झारखंड सीएसओ नेटवर्क के तहत भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जागरुकता अभियान व लक्ष्य प्राप्ति की सराहना की। वहीं दूसरी डोज पूरा करने के प्रति भी संकल्प लिया गया है। फाउंडेशन के रविन्द्र व जिला समन्वयक मिथिलेश कुमार ने कार्यरत सभी पंचायत में वॉलिटियर के साथ पंचायत सचिवालय में समीक्षा उपरांत इस कार्य में आने वाली समस्याओं को जाना। जिला सचिव अजय साहू ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में बीडीओ के नेतृत्व में समूह बनाकर जिसमें आंगनबाड़ी, सेविका, सहायिका, सहिया, पीडीएस डीलर, जेएसएलपीए के महिलाएं सभी को टीम भावना से कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने आरोग्य झारखंड के सभी साथियों के उत्साहवर्धन कार्य पर धन्यवाद दिया। बैठक में बीपीएम शशिकला कुमारी, पूनम देवी, सोनी देवी, सुषमा देवी, कंचन विश्वकर्मा, श्याम बिहारी सिंह, बसंत राम, पूजा देवी, समता देवी, बबीता देवी, ईरा देवी, कृष्णा राम, मुन्ना विश्वकर्मा, सतवंती देवी, गोपी रमन सिंह सहित वर्कर शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें