ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाहरी झंडी दिखाकर कृषि जागरूकता रथ को डीसी ने किया रवाना

हरी झंडी दिखाकर कृषि जागरूकता रथ को डीसी ने किया रवाना

डीसी सुशांत गौरव ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से कृषि जागरूकता रथ को रवाना किया। डीसी ने बताया कि खरीफ मौसम में किसानों को मिलने वाली बीज...

हरी झंडी दिखाकर कृषि जागरूकता रथ को डीसी ने किया रवाना
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 21 May 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

डीसी सुशांत गौरव ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर से कृषि जागरूकता रथ को रवाना किया। डीसी ने बताया कि खरीफ मौसम में किसानों को मिलने वाली बीज सामग्रियों की सुविधाओं से संबंधित जानकारी जागरूकता रथ के द्वारा दी जाएगी। साथ ही किसानों को सरकार की कृषि आधारित योजना की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने परियोजना निदेशक आत्मा को लैम्पस के माध्यम से मिलने वाली बीज विनिमय की योजना से ससमय किसानों को आच्छादित करने की बात कही। डीसी ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति में भी राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो सके। परियोजना निदेशक आत्मा कृष्ण बिहारी ने बताया कि जिले के लैम्पस में सात दिनों के अंदर धान के बीज के प्रभेद यथा - आईआर 64 1775 रूपये प्रति क्विंटल, प्रभेद एमटीयू1001 1775 रूपये प्रति क्विंटल एवं प्रभेद हाईब्रिड 9500 रू प्रति क्विंटल की दर से किसानों के बीच वितरण किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें