Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDC Kanchan Singh Reviews Central State Schemes for Inclusive Rural Development
केन्द्रीय राज्य योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक

केन्द्रीय राज्य योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक

संक्षेप: सिमडेगा में डीसी कंचन सिंह ने केंद्रीय राज्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ग्रामीण विकास...

Thu, 3 July 2025 10:24 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगा
share Share
Follow Us on

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय राज्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का समावेशी विकास है, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया। मौके पर डीडीसी दीपांकर चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।