ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाडीसी ने किया कोलेबिरा डैम का निरीक्षण

डीसी ने किया कोलेबिरा डैम का निरीक्षण

डीसी जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को कोलेबिरा डैम एवं पेयजल सुविधा का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता पीएचडी ने बताया कि इस डैम से कोलेबिरा में पानी सप्लाई किया जाता है। परन्तु डैम के...

डीसी ने किया कोलेबिरा डैम का निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 30 May 2018 12:39 AM
ऐप पर पढ़ें

डीसी जटाशंकर चौधरी ने मंगलवार को कोलेबिरा डैम एवं पेयजल सुविधा का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता पीएचडी ने बताया कि इस डैम से कोलेबिरा में पानी सप्लाई किया जाता है। परन्तु डैम के किनारे एक जगह पर पानी का रिसाव होने के कारण पानी बर्बाद होता है। मौके पर डीसी ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी तथा बीडीओ को संबंधीत समस्या को अविलम्ब दूर करने का निर्देश दिया। ईंट, पत्थर से उस रिसाव वाले क्षेत्र में भरते हुए पानी की बर्बादी को रोकने का निर्देश दिया। साथ हीं डैम की मरम्मती हेतु बीडीओ को प्रस्‍ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीसीने नवाटोली स्थितईमली प्रोसेसिंग प्‍नांट का जायजा लिया। साथ ही सखी मंडल के महिलाओं की हौसला बढ़ाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें