सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
डीसी सुशांत गौरव शुक्रवार को मण्डलकारा में पहुंच सभी बंदियों से मुलाकात कर उन्हे नववर्ष कि हार्दिक बधाई दी। डीसी ने सभी कैदीयों से हाल-चाल जानते हुए ठंड से बचने के लिए कंबल की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डीसी ने शौचालय का भी निरिक्षण किया गया और कारागार के अस्पताल में इलाजरत मरीजों का हाल-चाल जाना। वहां उपलब्ध दवा का निरिक्षण करते हुए स्टोक पंजी कि जांच करते हुए उन्होने कारा अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर एसडीओ महेन्द्र कुमार, कार्यपालक दंडधिकारी शहजाद परवेज आदि उपस्थित थे।