ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाडीसी ने दाल भात योजना केंद्र संचालन की ली जानकारी

डीसी ने दाल भात योजना केंद्र संचालन की ली जानकारी

डीसी एमके बरणवाल ने ई- मुलाकात के जरिए जिले के सभी बीडीओ और थाना प्रभारी से कोरोना वायरस के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। डीसी ने गरीब असहाय लोगो को नि:शुल्‍क भोजन के लिए थाना एवं पंचायत स्‍तर...

डीसी ने दाल भात योजना केंद्र संचालन की ली जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 04 Apr 2020 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

डीसी एमके बरणवाल ने ई- मुलाकात के जरिए जिले के सभी बीडीओ और थाना प्रभारी से कोरोना वायरस के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। डीसी ने गरीब असहाय लोगो को नि:शुल्‍क भोजन के लिए थाना एवं पंचायत स्‍तर पर चलाए जा रहे दाल भात योजना केंद्र के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की। डीसी ने सभी दाल भात योजना केंद्र का जीओ टैग फोटो प्रतिदिन संबंधित ग्रुप में अपलोड करने का निर्देश दिया। डीसी ने बताया कि प्रतिदिन दाल भात योजना केंद्र में दो सौ व्‍यक्तियो को नि:शुल्‍क भोजन कराना है। डीसी ने कहा कि अगर किसी केंद्र में दो सौ से ज्‍यादा व्‍यक्ति पहुंच रहे है तो उनके लिए भी अलग से भोजन की उपलब्‍धता सुनिश्‍चत की जानी है। डीसी ने सभी क्‍वारेंटाईन सेंटरो में सेनेटाईजर का छिडकाव करने, शहरी क्षेत्र स्थित सभी सरकारी कार्यालय, पुलिस बैरक,डेली मार्केट एवं अन्‍य जगहो पर हैड्रोक्‍लॉराईड सोल्‍युशन और ब्‍लिचिंग पाउडर का छिडकाव करने का निर्देश दिया। इधर डीसी ने बीओआई खूंटीटोली शाखा और नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर उन्‍हें सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने सहित अन्‍यदिशा निर्देश दिया।प्रखंड और जिला स्‍तर पर सर्वेयर टीम तैयार करने का निर्देशडीसी ने जिला स्‍तर पर दस सर्वेयर टीम तैयार करने का निर्देश सीएस और एसडीओ को दिया है। टीम के गठन के लिए अधिकारियो को एनसीसी, सीटीओ,स्‍काउट गाइड, रेडक्रॉस सोसाईटी, नेहरु युवा केंद्र, ब्‍लड डोनर, जिला योगा समिति आदि के पदधारियो के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। इसके अलावे डीसी ने जेएसएलपीएस के डीपीएम को सभी दवा दुकानो में पर्याप्‍त मात्रा में सेनेटाईजर उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया। डीसी ने पीडीएस दुकान द्वारा अनाज वितरण पर भी कडी नजर रखने की बात कहते हुए कहा कि कम राशन देने की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित पीडीएस दुकान का लाईसेंस रद कर देना है। इसके अलावे डीसी ने डीटीओ को खाद्यान एवं चिकित्‍सा का परिवहन करने वाले वाहनो को छोडकर अन्‍य किसी वाहन के परिवहन के लिए परमिट नहीं देने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें