बच्चों की पढ़ाई में कोई भी चीज नहीं बनेगी बाधा: विधायक
विधायक भूषण बाड़ा ने सिमडेगा के विद्यालयों में छात्रों को साइकिल वितरित की। साइकिल के साथ उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और पढ़ाई में सुविधाएं बढ़ाने की भी बात की।
सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री बालक उत्कृष्ट विद्यालय सिमडेगा एवं मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय के 80 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण किया। मौके पर विधायक सभी छात्रों को साइकिल देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। विधायक ने कहा कि गरीब बच्चों की पढ़ाई करने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई सुविधाएं बाहाल कराई जा रही है। साइकिल के अभाव में कई बार बच्चे समय पर स्कूल नहीं आ पाते थे। लेकिन अब साइकिल की कमी पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगी। विधायक ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पूरी ईमानदारी और लगन के साथ पढ़ाई जारी रखें। आप सभी लक्ष्य निर्धारित कर सिर्फ पढ़ाई में फोकस करें। आपकी पढ़ाई के लिए हर तरह से सुविधा मुहैया कराई जायेगी। किसी तरह की कोई परेशानी हो तो संपर्क करें। विधायक ने शिक्षकों को बच्चों का भविष्य गढ़ने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, समरोम पौल टोपनो, अजय एक्का, बीडीओ समीर रौनियार खलखो, 20सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, अरशद हुसैन, प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा, शकील अहमद, शीतल एक्का आदि उपस्थित थे।
किताबों से दोस्ती करें बच्चे: जोसिमा खाखा
जोसिमा खाखा ने कहा कि बच्चे सिर्फ पढ़ाई पर फोकस करें। अभी आपका उम्र पढ़ाई करने का है। बुरी आदतों से दूर रहें। जोसिमा ने कहा कि बच्चे पुस्तक से दोस्ती करें। ज्यादा समय पुस्तक के साथ बिताए। मोबाइल का उपयोग सीमित समय के लिए करें। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जीतोड़ मेहनत करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।