ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगामोबाईल फोन से रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार

मोबाईल फोन से रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार

कुरडेग थाना क्षेत्र निवासी एक सरकारी शिक्षक से फोन पर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियो में दो आरोपियो का कोराना जांच का रिर्पोट पॉजिटिव पाए जाने के कारण...

मोबाईल फोन से रंगदारी मांगने वाला अपराधी गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 09 Oct 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

कुरडेग थाना क्षेत्र निवासी एक सरकारी शिक्षक से फोन पर रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपियो में दो आरोपियो का कोराना जांच का रिर्पोट पॉजिटिव पाए जाने के कारण सिर्फ एक आरोपी को ही जेल भेजा गया। संक्रमित आरोपियो को पुलिस हिरासत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गुरुवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी डा शम्‍स तबरेज ने बताया कि कुरडेग थाना क्षेत्र के गडियाजोर कोलियाबिंदा गांव निवासी सुरज कुमार यादव ने 26 सितम्‍बर को प्रखंड के ही एक सरकारी शिक्षक के मोबाईल में फोन कर दो लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। एसपी ने बताया कि पीडित शिक्षक ने दो अक्‍तूबर को घटना के संबंध में एसपी को जानकारी दी। शिक्षक के लिखित शिकायत पर कुरडेग थाना में कांड संख्‍या 24/20 के तहत मामला दर्ज कराया गया। एसपी ने कहा कि फोन पर रंगदारी मांगने की घटना को पुलिस ने पूरी गंभीरता से लिया। उन्‍होने बताया कि अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मुख्‍यालय सहदेव साव के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में टेक्‍निकल सेल को भी शमिल किया गया था। टीम के द्वारा लगातार प्रयास के बाद पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी सुरज कुमार यादव, अपराधी को गलत तरीके से मोबाईल सिम उपलब्‍ध कराने वाले गुल्‍डा भंडारटोली निवासी अनुग्रह गिदनी और गलत तरीके से मोबाईल सिम बेचने वाले मोबाईल दुकानदार विजय कुमार साह को गिरफतार कर जेल भेजा है। मौके पर डीएसपी मुख्‍यालय सहदेव साव, एसडीपीओ राजकिशोर उपस्थित थे।गिरफ्तार आरोपी पर पुर्व से भी है तीन मामला दर्जएसपी डा शम्‍स तबरेज ने बताया कि रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार तीन आरोपियो में दो आरोपी सुरज कुमार यादव और अनुग्रह गिदनी पर पुर्व में भी मामला दर्ज है। एसपी ने बताया कि सुरज कुमार यादव पर केरसई थाना में तीन और अनुग्रह गिदनी पर ठेठईटांगर थाना में एक मामला दर्ज है। दोनो आरोपी पुर्व में जेल भी जा चुके है।सिम बेचने में सावधानी बरतें दुकानदार:एसपीमोबाईल फोन के माध्‍यम से रंगदारी मांगने के मामले को एसपी डा शम्‍स तबरेज ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने कहा कि मामले के आरोपियो को कडी सजा मिले इसके लिए वे प्रयास करेगें। उन्‍होने कहा कि उन्‍हें शिकायत मिली है और मामले में संज्ञान में भी आया है कि कुछ पैसे के लालच में कुछ मोबाईल सिम विक्रेता गलत तरीके से आधार कार्ड एवं फोटो का गलत उपयोग करते हुए अवैध रुप से सिम एक्टिवेट करते है और फिर इसी सिम को अपराधियो तक पहुंचाया जाता है। एसपी ने कहा कि सिम बेचने में दुकानदार सावधनी बरते और जिले के पुलिस को सहयोग करे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें