एसडीओ महेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 24 से 31 अक्तूबर तक विभिन्न प्रखंडो में कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होने आम लोगो से कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर विशेष जागरुक रहने की बात कही। श्री कुमार ने बताया कि कोविड-19 जांच कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने आम व्यक्तियो से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, समझदार बने, कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें, साबुन से हाथ धोते रहे, भीड़ इक्ठठा नहीं करने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने की बात कही।
अगली स्टोरी