बानो प्रतिनिधि
वन विभाग के वन संरक्षक मिथलेश सिंह ने गुरुवार को बानो में हटिया से बंडामुंडा तक बन रहे दोहरी रेललाईन का निरीक्षण किया। साथ् ही उन्होने हटिया -बंडामुंडा रेलखंड निर्माण में वन भूमि की अधतन स्थिति की जांच की। उन्होने महाबुआंग, सीमहातु आदि क्षेत्रों का दौरा करते हुए जांच किया। उन्होंने निर्माणाधीन रेलवे लाइन में वन भूमि की स्थिति की जांच की उन्होंने सभी जगहों का निरीक्षण कर कई निर्देश भी दिए। मौके पर डीएफओ सुशील सोरेन, रेंजर सुशील कुमार पाण्डेय, रेलवे के सीनियर सेक्सन इंजीनियर विजय प्रसाद आदि मौजूद थे।