ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाहाथरस की घटना के विरोध में कांग्रेसियो ने फुंका सीएम योगी का पुतला

हाथरस की घटना के विरोध में कांग्रेसियो ने फुंका सीएम योगी का पुतला

यूपी के हाथरस में दलित युवती की हत्‍या और शव को जबरन जला देने की घटना में योगी सरकार के अडियल रवैये का विरोध करते हुए कांग्रेस कमिटि ने शनिवार को पुतला दहन किया। जिलाध्‍यक्ष अनूप केसरी की अध्‍यक्षता...

हाथरस की घटना के विरोध में कांग्रेसियो ने फुंका सीएम योगी का पुतला
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSun, 04 Oct 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के हाथरस में दलित युवती की हत्‍या और शव को जबरन जला देने की घटना में योगी सरकार के अडियल रवैये का विरोध करते हुए कांग्रेस कमिटि ने शनिवार को पुतला दहन किया। जिलाध्‍यक्ष अनूप केसरी की अध्‍यक्षता में कांग्रसेी नेताओ ने यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ का पुतला दहन किया। मौके पर कांग्रेस नेताओ ने कहा कि हाथरस में हुए शर्मनाक एवं दरिंदगी पुर्ण मामले को दबाने के लिए यूपी सरकार लगी हुई है। उनहोने कहा कि यूपी सरकार के नेतृत्‍व में गरीबो एवं दलितो पर अत्‍याचार किया जा रहा है। उन्‍होने कहा कि पुलिस भी आलोकतांत्रिक तरीके से कार्य कर रही है। पुलिस के द्वारा मर्यादाओ को तोडते हुए गांव जाने वाले कांग्रेसी नेताओ पर बर्बरतापुर्ण्‍लाठी चार्ज की गई है। कांग्रेसी नेताओ ने मृतक छात्रा के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि जनता यूपी सरकार के गुनाहो को माफ नहीं करेगी। मौके पर नप अध्‍यक्ष पुष्‍पा कुल्‍लू, विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह, समी आलम, अनूप लकडा, प्रदीप केसरी, दिलीप तिर्की, खुशीराम कुमार, अजीत लकडा, मनोज अग्रवाल, विरेन तिर्की, नोमिता बा, मनोज केसरी,फुलजेंसिया बिलूंग आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें