Congress Meeting in Simdega Strengthening Organizational Structure and Community Engagement एक परिवार की तरह काम करें कार्यकर्ता: एचएस लक्की, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCongress Meeting in Simdega Strengthening Organizational Structure and Community Engagement

एक परिवार की तरह काम करें कार्यकर्ता: एचएस लक्की

सिमडेगा में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की, सांसद कालीचरण मुंडा और अन्य नेता उपस्थित थे। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाFri, 5 Sep 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
एक परिवार की तरह काम करें कार्यकर्ता: एचएस लक्की

सिमडेगा, प्रतिनिधि। परिसदन भवन में शुक्रवार को संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई। बैठक में चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला के पर्यवेक्षक एच एस लक्की, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक भूषण बाड़ा, विधायक विक्सल कोंगाड़ी,पूर्व विधायक सह सहपर्यवेक्षक ओम प्रकाश गुप्ता एवं पर्यवेक्षक डा अजय शाहदेव उपस्थित थे। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने प्रखंड की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी और आगामी रणनीति पर चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक एच एस लक्की ने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब हर कार्यकर्ता व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से ऊपर उठकर एक परिवार की तरह काम करेगा। हमें ज़मीनी स्तर पर जनता की समस्याओं को समझना है और कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना है।

वहीं सांसद कालीचरण मुंडा ने कहा कि यह अभियान केवल पदाधिकारियों की नियुक्ति तक सीमित नहीं है। बल्कि यह हर कार्यकर्ता को सक्रिय करने का प्रयास है। पर्यवेक्षक डॉ अजय शाहदेव ने कहा कि हमें पंचायत स्तर तक संगठन को सुदृढ़ करना होगा। ताकि आने वाले चुनावों में कांग्रेस मजबूत होकर सामने आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा और नीतियों को जनता तक पहुंचाएं और जनसरोकार के मुद्दों पर संघर्ष तेज़ करें। उन्होंने कहा कि संगठन सृजन अभियान में महिलाओं की भागीदारी और उनकी नेतृत्व क्षमता को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। मौके पर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे आने वाले समय में जनता के बीच सक्रिय रहेंगे और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, डीडी सिंह, शमी आलम, अमित डुंगडुंग, जोसिमा खाखा, एजाज अहमद, समरोम पौल तोपनो, दिलीप तिर्की, तिलका रमण, पुष्पा कुल्लू, रणधीर रंजन आदि उपस्थित थे। इससे पूर्व सिमडेगा पहुंचने पर पर्यवेक्षकों का बुके देकर स्वागत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।