ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाकांग्रेसी नेता ने सुनी ग्रामीणो की समस्या

कांग्रेसी नेता ने सुनी ग्रामीणो की समस्या

कांग्रेस सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने गुरूवार को सदर प्रखंड के कोलयादामर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में गांव के दस लोगो की सडक दुर्घटना में हुए मौत के दो वर्ष बीत जाने के...

कांग्रेसी नेता ने सुनी ग्रामीणो की समस्या
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 30 Oct 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने गुरूवार को सदर प्रखंड के कोलयादामर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में गांव के दस लोगो की सडक दुर्घटना में हुए मौत के दो वर्ष बीत जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई मुआवजा राशि नहीं मिलने की बात कांग्रेसी नेता को बताई गई। ग्रामीणो ने गांव में पेयजल की समस्या, सडक की समस्या से भी अवगत कराते हुए समस्याओ को दुर करवाने का आग्रह किया। ग्रामीणो ने मुखिया पर भी गांव की अनदेखी करने का आरोप लगाया। ग्रामीणो की शिकायत पर दिलीप तिर्की ने समस्याओ के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियो से मिलने की बात कहते हुए एकजुट रहते हुए पंचायत चुनाव ने अच्छे प्रतिनिधि का चुनाव करने की बात कही। मौके पर अजय बघवार, जुलपिन बघवार, सबीना तिर्की, बेरना केरकेट्टा, आनंदित होरो, बेरथा बघवार, मनोज बघवार, अमृत इंदवार, संदीप बघवार, संजय बघवार, सिपरियन तिर्की सहित कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें