ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगासड़क निर्माण कार्य का कांग्रेस नेता ने किया निरीक्षण

सड़क निर्माण कार्य का कांग्रेस नेता ने किया निरीक्षण

कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ग्रामीणों की शिकायत पर पिंडाटांगर गांव में निर्माणाधीन कालीकरण पथ निर्माण का निरीक्षण...

सड़क निर्माण कार्य का कांग्रेस नेता ने किया निरीक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSun, 22 Jan 2023 01:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि।

कांग्रेस इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ग्रामीणों की शिकायत पर पिंडाटांगर गांव में निर्माणाधीन कालीकरण पथ निर्माण का निरीक्षण किया। दिलीप ने कहा कि पन्नालाल साहू कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा करोड़ो की लागत से पथ और गाड़वाल निर्माण कराया जा रहा। संवेदक द्वारा शहीद जॉन ब्रिटो किड़ो के गांव से होकर गुजरने वाले निर्माण बहुत ही घटिया किया जा रहा है। शहीद के घर के पास एक फीट से भी ज्यादा गड्ढा छोड़ दिया गया है। गड्ढ़े में शहीद की माता बेरनादेत किड़ो गिर कर घायल हो चुकी है। जो अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं। सड़क घटिया होने के कारण चर्च का प्रचारक भी गिर चुका है। एवं उनका पैर भी टूट गया है। संवेदक द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी भी नही दी जा रही है। दिलीप तिर्की ने डीसी से मामले की संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े