जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक गुरुवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में हुई। अनूप केसरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सीएनटी एक्ट का उल्लघंन कर आदिवासी जमीन को जनरल लोगो के द्वारा कब्जा किए जाने पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रुप से मांडर विधायक बंधु तिर्की के प्रतिनिधि बेलस तिर्की और सुनील सहाय एवं इंटक नेता दिलीप तिर्की उपस्थित थे। बैठक में कांग्रेस नेताओ ने कहा कि आदिवासी जमीन पर हो रहे खेल को कांग्रेस पार्टी उजागर करेगी। उन्होने कहा कि जिले में आदिवासी जमीन पर जनरल लोगो के द्वारा गलत तरीके से अधिकारियो के मिली भगत से पीएम आवास का निर्माण किया जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी बदार्शत नहीं करेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएनटी एक्ट के साथ खिलवाड नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में नप क्षेत्र में पीएम आवास के नाम पर गडबडी की बात कहते हुए कांग्रेस नेताओ ने कहा कि वे मामले को सीएम के संज्ञान में लाएगें। नप क्षेत्र में आदिवासी जमीन को सिर्फ एग्रीमेंट के आधार पर जनरल लोगो को पीएम आवास देकर आदिवासियो की जमीन को लूटने का काम किया जा रहा है। मौके पर स्वागत भाषण सीमा सीता एक्का और धन्यवाद ज्ञापन खुशी कुमार ने किया। मौके पर नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू , फुलजेन्सिया बिलुंग, रावेल लकड़ा, अजित लकड़ा, फ्रांसिस बिलुंग, जमीर हसन सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।
अगली स्टोरी