नव नियुक्त पंचायत पदधारियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
बरसलोया पंचायत में शनिवार को कांग्रेस द्वारा नव नियुक्त पंचायत पदधारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोरेंग, उपाध्यक्ष रेशमा डांग, महासचिव सुखमनी बागे सहित कई अन्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 7 Sep 2025 12:17 AM

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बरसलोया पंचायत में शनिवार को कांग्रेस नव नियुक्त पंचायत पदधारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोरेंग, पंचायत उपाध्यक्ष रेशमा डांग और हीरालाल साहू, पंचायत महासचिव सुखमनी बागे, कल्वीन बागे, सुनीत सुरीन, अमित सुरीन, संतोष सुरीन, जुगल डांग, गोल्डेन बागे, मुकेश डुंगडुंग व अजीत कुल्लू को नियुक्ति पत्र दिया गया। मौके पर सुलभ नेलशन डुंगडुंग, सुनील खड़िया, जोसेफ सोरेंग, राकेश कोंगाडी, क्लेमेट टेटे, सुरेश द्विवेदी, फुल्केरिया डांग, अमृत डुंगडुंग, अनिल समद, अंतोनी बाघवार आदि उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




