सिमडेगा प्रतिनिधि
संत मेरीज के रेक्टर फा लिनुश डुंगडुंग के निधन पर संत जेबियर कॉलेज के रेक्टर फा ब्रुनो की अगुवाई में शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर फा ब्रुनो ने कहा कि फा लिनुश का निधन संत मेरीज परिवार के लिए आपूर्णिय क्षति है। उनके निधन से शिक्षा जगत में गहरा झटका लगा है। संत मेरीज परिवार एवं शिक्षा के क्षेत्र में किया गया उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। मौके पर फा एफ्रेन बा:, फा आरेनियुस सहित कई पुरोहितों, शिक्षकों सहित अन्य लोगों ने भी शोक व्यक्त किया।