ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगायूथ सेंट्रल अंजुमन के तत्वावधान में बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

यूथ सेंट्रल अंजुमन के तत्वावधान में बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

यूथ सेंट्रल अंजुमन के तत्वावधान में संचालित बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन किया गया। समापन समारोह में अतिथि के रूप में डीपीआरओ शहजाद परवेज़, डीएसओ...

यूथ सेंट्रल अंजुमन के तत्वावधान में बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSun, 22 Jan 2023 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। यूथ सेंट्रल अंजुमन के तत्वावधान में संचालित बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन किया गया। समापन समारोह में अतिथि के रूप में डीपीआरओ शहजाद परवेज़, डीएसओ प्रवीण कुमार सिंह उपसथित थे। टूर्नामेंट के विजेता ज़ैद खान एवं मो सूफियान एवं उपविजेता मो शाद एवं मो फरहान रहे। जिन्हें अतिथियों द्वारा ट्राफी दे कर सम्मानित किया गया। मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि यह अनुशासित रहना भी सिखाता है। वक्ताओं ने कहा कि युवाओं से सामाजिक कुरीतियों को छोड़ खेल के तरफ ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर सेंट्रल अंजुमन के सदर मो ग्यास, हाजी जावेद सहित कई लोग उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें