ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगालोगों को एक सूत्र में बांधती है प्रतियोगिता: विधायक

लोगों को एक सूत्र में बांधती है प्रतियोगिता: विधायक

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। ऐसे आयोजन से अपने समाज के खिलाड़ी की प्रतिभा...

लोगों को एक सूत्र में बांधती है प्रतियोगिता: विधायक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाMon, 13 Nov 2023 06:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा, हिंदुस्‍तान प्रतिनिधि।
विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम करता है। ऐसे आयोजन से अपने समाज के खिलाड़ी की प्रतिभा में निखार आती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलितों, आदिवासियों को सम्मान अधिकार के साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।विधायक सदर प्रखंड के बिरनीबेड़ा में हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुख्‍य अतथि के रुप में बोल रहे थे। फाईनल मैच में झूनमूर उड़ीसा ने ढ़ावठाटोली की टीम को पेनाल्‍टी शूट आउट में 5-4 से हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीम को विधायक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि जाति-धर्म, भेद-भाव, उंच-नीच की भावनाओं से ऊपर उठकर विधायक भूषण बाड़ा ने काम किया है। उन्होंने लोगों को नशापान, अंधविश्वास जैसे बुराइयों को भी समाज से दूर करने की अपील की। मौके पर जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, शकील अहमद, शशि गुड़िया, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार आदि उपस्थित थे।

-

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े