कचरे को डस्टेबिन में ही फेंकने की डालें आदत: प्रशासक
गांधी जयंती के अवसर पर सिमडेगा में स्वच्छता अभियान और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डेली मार्केट में सफाई की गई और स्वच्छ भारत मिशन की शपथ ली गई। सिमडेगा कॉलेज में विचार गोष्ठी और प्रतियोगिताएं...
सिमडेगा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को श्रमदान कर शहर के डेली मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया। मौके पर डेली मार्केट परिसर में फैले गंदगी की सफाई की गई। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने की शपथ भी लिया। नप प्रशासक समीर बोदरा ने स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में सभी लोगों का सहयोग जरुरी है। सभी लोग कचरे को डस्टबिन में ही फेंकने की आदत डालें। मौके पर वेंटरेंस इंडिया के जिला अध्यक्ष विष्णु महतो, टाना भक्तों ने भी स्वच्छता अभियान के तहत डेली मार्केट के अलावा वेटरेंस कार्यालय के समीप भी साफ सफाई की। मौके पर समाज सेवी भरत प्रसाद ने भी टाना भक्तों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वहीं वेटरेंस इंडिया के पदधारियों ने एक पेड़ मां के नाम का भी शुभारंभ करते हुए पौधरोपण किया।
सिमडेगा कॉलेज में क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सिमडेगा कॉलेज में मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रीमा कुजूर ने बताया कि स्वच्छ भारत दिवस दो अक्तूबर महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। एनएसएस स्वयंसेवक अनिल कंडुलना और हेमंत कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत दिवस के कुछ मुख्य पहलुओं को बताया। इसके बाद डॉ तिरिओ एक्का ने अपने संबोधन में स्वच्छता, स्वतंत्रता से भी ज्यादा जरूरी है। मौके पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। जिसमें ईश्वर मिश्रा को को प्रथम, अनुष्का कुमारी को द्वितीय स्थान, पिंकी कुमारी और अरसला नाज, सूरज प्रधान को तृतीय अंक प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में शनियारो भंवरा, मोनिका केरकेट्टा, रोहित कुजूर, हेमंत कुमार सिंह को भी सम्म्रानित किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सजित डांग, करिश्मा किंडो, मनीषा तिर्की, अनिल कंडुलना, स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता में सोयम जायसवाल, बलवंती कुमारी, प्रतिभा एक्का को प्रदान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो ओलिव डुंगडुंग और प्रो उर्मिला देवी की भी सक्रिय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।