सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार 13 जून को सीनी अहाना के बैनर तले एएनएम को एड्स संबंधी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सीएस डॉ एजाज अशरफ ने दीप जलाकर किया। मौके पर सीएस ने कहा कि एचआइवी संक्रमित व्यक्ति के प्रति दफ्तर, घर और दोस्तों के बीच सामान्य बर्ताव करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सही और पूरी जानकारी ही एड्स से बचाव का उपाय है। उन्होंने एड्स की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने पर बल दिया। सीएस डॉ एजाज अशरफ ने कहा कि एचआइवी संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध बनाने, एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने से, इस्तेमाल की हुई सूई का उपयोग करने से और जन्म के समय एचआइवी संक्रमित मां से उसके बच्चे को हो सकता है। शिविर को आइसीटीसी की काउंसलर दीपा साहू, जिला समन्यवक ओमप्रकाश शर्मा, सतीश कुमार, सीनी खलखो, सुचिता बारला, ट्रेनर शुवेंदु सेन गुप्ता ने भी प्रशिक्षण शिविर में एड्स के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया।प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि एचआइवी पीड़ित रोगी में टीबी रोग की संभावना ज्यादा होती है, जबकि टीबी से पीड़ित में एचआइवी की संभावना कम होती है। शिविर में एसीएमओ डा दीपक घोष सहित जिले के सभी प्रखंडों के एएनएम उपस्थित थीं। प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को किया जाएगा।
अगली स्टोरी