जिला खनन पदाधिकारी ने ओवरलोड एक हाईवा को पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना गुरुवार की है। बताया गया कि गुरुवार को कोलेबिरा वन विभाग के चेकनाका के समीप ओवरलोड हाईवा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिला खनन पदाधिकारी ने चालक से चिप्स के कागजात मांगे तो चालक ने किसी प्रकार के कागजात दिखाने में असमर्थता व्यकत की। जिसके बाद खनन पदाधिकारी ने हाईावा को जब्त कर लिया।
अगली स्टोरी