ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाअभिभावकों से ही अच्छे और बुरे ज्ञान सीखते हैं बच्चे : फा शैलेस

अभिभावकों से ही अच्छे और बुरे ज्ञान सीखते हैं बच्चे : फा शैलेस

हॉली स्‍पीरिट इंग्लिश मेडियम स्‍कूल सामटोली में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया। मौके पर कक्षा एक से पांच क्‍लास तक के बच्‍चों को रिजल्‍ट दिया गया। स्‍कूल के एचएम फा शैलेस केरकेट्टा ने...

अभिभावकों से ही अच्छे और बुरे ज्ञान सीखते हैं बच्चे : फा शैलेस
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 17 Mar 2020 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

हॉली स्‍पीरिट इंग्लिश मेडियम स्‍कूल सामटोली में सोमवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया। मौके पर कक्षा एक से पांच क्‍लास तक के बच्‍चों को रिजल्‍ट दिया गया। स्‍कूल के एचएम फा शैलेस केरकेट्टा ने बच्‍चों का उत्‍साहवर्धन किया। उन्‍होंने कहा कि कोई भी बच्‍चे का प्रथम पाठशाला उनका परिवार होता है। बच्‍चे अपने अभिभावक से अच्‍छे और बुरे ज्ञान सीखते हैं। कहा कि परिवार का वातावरण स्‍वच्‍छ हो तो बच्‍चों में सतगुणों का विकास होता है। उन्‍होंने कहा कि आज के युग तकनिकी का युग है। आज के युग में अंग्रेजी का ज्ञान जरुरी है। सभी क्षेत्रों में अंग्रेजी का बड़ा महत्‍व है। विद्यालय परिवार के द्वारा बच्‍चों को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा लगातार दी जा रही है। बच्‍चों की बेहतरी के लिए अभिभावकों का भी सहयोग जरुरी है। वहीं सि सुसई ने बच्‍चों के शारिरीक एवं मानसिक विकास के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी। साथ ही अभिभावकों को बच्‍चों के साथ दोस्‍त बनकर समय बीताने की अपील की। ताकि बच्‍चों को सही मार्गदर्शन मिल सके। कार्यक्रम में फा जोसेफ, ललिता, अजित, सुमन,रश्मि, सुमन, सि एन्‍ना, मेरी, अशोक खाखा, प्रतीक, नुआस, इग्‍नेस, किशोर आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें