बानो प्रतिनिधि
प्रखंड के पबुड़ा गिरजा टोली में गुरुवार को नये ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। ट्रांसफार्मर का उद्घाटन मुखिया सुषमा होरो ने फीता काटकर किया। बताया गया कि ग्रामीणों के बार बार आवेदन देने के बाद दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में बिजली पहुंची है। जिसपर लोगों ने बिजली विभाग के प्रति आभार प्रकट किया। मौके पर लखन सिंह, मोहम्मद अकरम, विक्की कुमार इलिसभा मघईया खीस्तोफर लुगुन,फ्रांसिस ,अंजलि अर्जुन बड़ाइक, रोशन,मनोज ,सामुएल, रीमिस, इसिदोर सुरीन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीयुष बड़ाइक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन फ्रासिंस टेटे ने किया।
-