Charity Distribution of Sarees Blankets and Biscuits for Christmas and New Year in Simdega क्रिसमस के मौके पर समाजसेवी ने गरीबों के बीच किया वस्‍त्र वितरण, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCharity Distribution of Sarees Blankets and Biscuits for Christmas and New Year in Simdega

क्रिसमस के मौके पर समाजसेवी ने गरीबों के बीच किया वस्‍त्र वितरण

सिमडेगा में समाजसेवी भरत प्रसाद ने क्रिसमस और नव वर्ष के मौके पर निर्धनों के बीच साड़ी, कंबल और बिस्कुट वितरित किए। सर्किल इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने भी कंबल बांटते हुए गरीबों की मदद करने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाTue, 24 Dec 2024 10:04 PM
share Share
Follow Us on
क्रिसमस के मौके पर समाजसेवी ने गरीबों के बीच किया वस्‍त्र वितरण

सिमडेगा, प्रतिनिधि। क्रिसमस और नव वर्ष के मौके पर समाजसेवी भरत प्रसाद ने जलडेगा प्रखंड मुख्‍यालय में मंगलवार को निर्धनों के बीच साड़ी, कंबल और विस्कुट प्रदान किया। वहीं सर्किल इंस्‍पेक्‍टर विनोद पासवान ने भी कंबल बांटते हुए हर संभव भी सहयोग करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि क्रिसमस आपसी, प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। येशु मसीह की बतायें मार्ग पर चलें। येशु मसीह के वचनों को अपने जीवन में आत्मसात करें। युवा नशा पान से दूर रहें। उन्होंने कहा कि गरीबों एवं असहायों की मदद कर क्रिसमस की असली खुशियां लोगों में बांटने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा हर पर्व त्योहार के मौके पर निर्धनों के बीच जरुरी सामग्रियों का वितरण किया जाता है। इधर सामग्री पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए। उन्होंने ग्रामीणों से ठंड से बचने की भी अपील करते हुए स्वास्थ्य के प्रति भी जागरुक रहने की बात कही। मौके पर सर्किल इंस्‍पेक्‍टर विनोद पासवान, थाना प्रभारी, समाजसेवी सुभाष साहू आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।