ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाचेम्बर ऑफ कामर्स ने दुकान खोलने के लिए किया समय सीमा का निर्धारण

चेम्बर ऑफ कामर्स ने दुकान खोलने के लिए किया समय सीमा का निर्धारण

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की कडी को तोडने के लिए चेम्‍बर ऑफ कामर्स ने पहल शुरु कर दी है। चेम्‍बर ऑफ कामर्स ने जिले के सभी व्‍यवसायियो से सुबह आठ बजे से शम छह बजे तक दुकानें खोलने की अपील की...

चेम्बर ऑफ कामर्स ने दुकान खोलने के लिए किया समय सीमा का निर्धारण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 24 Jul 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की कडी को तोडने के लिए चेम्‍बर ऑफ कामर्स ने पहल शुरु कर दी है। चेम्‍बर ऑफ कामर्स ने जिले के सभी व्‍यवसायियो से सुबह आठ बजे से शम छह बजे तक दुकानें खोलने की अपील की है। वहीं इससे पुर्व मंगलवार को हो रहे साप्‍ताहिक बंदी को भी जारी रखने की भी अपील की है। चेम्‍बर ऑफ कामर्स के अध्‍यक्ष मोतीलालअग्रवाल ने जिले के व्‍यवसायियो से सहयोग की अपील की है। गुरुवार की देर शाम चेम्‍बर ऑफ कामर्स का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ कुंवर सिंह पाहन से मुलाकात कर चेम्‍बर ऑफ कामर्स के निर्णय से अवगत करा दिया है। मौके पर एसडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा दुकानदारो पर कोई दबाव नहीं दिया जा रहा है। उन्‍होने कहा कि दुकानदार स्‍वेच्‍छा से निर्णय ले रहे है। वहीं उन्‍होने लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराने के लिए प्रशासन कडाई बरतेगी। मौके पर पीआरओ संतोष कुमार सिंह, प्रभात कुलूकेरिया उपस्थित थे।-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें