ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाटीका लगवाने वाले बच्चों को मिला प्रमाण पत्र

टीका लगवाने वाले बच्चों को मिला प्रमाण पत्र

प्रखंड के रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी डा गोपीनाथ महली के नेतृत्व में मिजिल्स रुबेला का टीकाकरण लगाया गया। अभियान के क्रम में यूसी मिडिल स्कूल रेंगोरिह में 410, यूसी हाई स्कूल में 52 और आरसी मिडिल स्कूल...

टीका लगवाने वाले बच्चों को मिला प्रमाण पत्र
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाFri, 31 Aug 2018 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी डा गोपीनाथ महली के नेतृत्व में मिजिल्स रुबेला का टीकाकरण लगाया गया। अभियान के क्रम में यूसी मिडिल स्कूल रेंगोरिह में 410, यूसी हाई स्कूल में 52 और आरसी मिडिल स्कूल में 447 बच्चों का टीकाकरण किया गया। बताया गया कि गुरुवार को कुल 909 बच्चों को टिका दिया गया। सभी के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। साथ ही सभी बच्‍चों को सर्टीफिकेट भी दिया गया। टीकाकरण में रेफ़रल अस्पताल के डा अंजुलन आइन्द , डा संपा, हिमांशु कुमार, कुलदीप, एएनएम पूनम, आशा, जोहनी, बेबी, पुष्पा, मनोज लकड़ा, स्कूल के फ़ा जेवियर खेस, सि मोनिका टोप्पो, निर्मला स्टेला लकड़ा, बेला आदि उपस्थित थे। इधर आंगनबाड़ी केन्‍द्र पोढाटोली में एनएम कांता तिग्गा की उपस्थिति में बच्चों को रूबेला का टीका दिया गया। मौके पर आंगनबाड़ी सेविका पूनम देवी, आरती देवी ,अखिल बडाईक आदि उपस्थित थे। इधर आरसी प्राईमरी स्‍कूल मुडि़या, संत थॉमस स्‍कूल मुडि़या में भी बच्‍चों को मिजिल्‍स रुबैला का टीका लगाया गया।मौके पर डीआरसीएचओ डा आनंद खाखा सहित प्रधानाध्‍यापक व शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें