ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगासंत जेवियर उवि बरवाडीह में मना वन उत्सव

संत जेवियर उवि बरवाडीह में मना वन उत्सव

कोलेबिरा प्रखंड के संत जेवियर उवि बरवाडीह में सोमवार को वन उत्सव के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया...

संत जेवियर उवि बरवाडीह में मना वन उत्सव
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाTue, 24 Jul 2018 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

कोलेबिरा प्रखंड के संत जेवियर उवि बरवाडीह में सोमवार को वन उत्सव के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा 50 से अधिक पेड़ लगाए। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्‍यापक फा तिर्की ने उपस्थित छात्र छात्राओं को पेड़ के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे से हमें स्वच्छ ऑक्सीजन मिलती है तथा वातावरण स्वच्छ रहता है। हमें प्रतिवर्ष कम से कम पांच पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रतिवर्ष पेड़ लगाने के लिए शपथ दिलाई। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अभिजीत साहू, हेमा माधुरी सोरेन के अलावे सभी शिक्षक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें