मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लिए 99 स्थानों में लगा शिविर
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत डीसी के निर्देश पर जिले के सभी पंचायत और नप क्षेत्र में शिविर लगाया गया। पूरे जिले में 99 स्थानों में शिविर...
सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि।
मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के तहत डीसी के निर्देश पर जिले के सभी पंचायत और नप क्षेत्र में शिविर लगाया गया। पूरे जिले में 99 स्थानों में शिविर लगाकर सुयोग्य महिला लाभुकों का नाम योजना में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। बताया गया कि तीन अगस्त से लेकर दस अगस्त तक शिविर लगाया जाएगा। डीसी ने शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से नि:शुल्क है। आवेदन के लिए किसी को किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना है। इधर योजना की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है ताकि योजना का लाभ शत प्रतिशत मिल सके। इधर पंचायत भवन गरजा में लगे शिविर में विधायक भूषण बाड़ा, डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, बीडीओ समीर रैनियर खलखो, जिप सदस्य जोसिमा खाखा शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को योजना के संबंध में जानकारी देते हुए आवेदन के साथ जमा किए जाने वाले दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी।