छाता लेकर ग्रामीणों की समस्या सुनने गांव पहुंचे भाजपा नेता
ग्रामीणों द्वारा ट्रांस्फार्मर खराब होने की सूचना पर भाजपा नेता सुजान मुंडा ने भारी बारिश के बीच टुकुपानी पंचायत के फरसापानी गांव में ग्रामीणों की समस्या सुनी और उन्हें समस्याओं का निराकरण कराने का...
ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। ग्रामीणों द्वारा ट्रांस्फार्मर खराब होने की सूचना पर भाजपा नेता सुजान मुंडा गुरुवार की सुबह भारी बारिश के बीच टुकुपानी पंचायत के फरसापानी गांव पहुंचे। मौके पर सुजान मुंडा ने हो रही बारिश के बीच हाथ में छाता लेकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांस्फार्मर खराब हो गया है। इससे गांव में रात होते ही अंधेरा छा जाता है। बरसात के मौसम में परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गई है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। गांव तक का पहुंच पथ भी जर्जर हो गया है। यहां पीसीसी पथ नहीं होने से सड़क में फिसलन बढ़ गई है। इस पर सुजान मुंडा ने समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। सुजान मुंडा ने कहा कि कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने में विफल रहे हैं। सुजान ने आगामी विस चुनाव में सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।