Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़सिमडेगाBJP Leader Sujan Munda Assures Resolution of Issues in Tukupani Village Amid Heavy Rain

छाता लेकर ग्रामीणों की समस्‍या सुनने गांव पहुंचे भाजपा नेता

ग्रामीणों द्वारा ट्रांस्‍फार्मर खराब होने की सूचना पर भाजपा नेता सुजान मुंडा ने भारी बारिश के बीच टुकुपानी पंचायत के फरसापानी गांव में ग्रामीणों की समस्‍या सुनी और उन्हें समस्‍याओं का निराकरण कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 8 Aug 2024 08:36 PM
share Share

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। ग्रामीणों द्वारा ट्रांस्‍फार्मर खराब होने की सूचना पर भाजपा नेता सुजान मुंडा गुरुवार की सुबह भारी बारिश के बीच टुकुपानी पंचायत के फरसापानी गांव पहुंचे। मौके पर सुजान मुंडा ने हो रही बारिश के बीच हाथ में छाता लेकर ग्रामीणों की समस्‍या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगा 25 केवीए का ट्रांस्‍फार्मर खराब हो गया है। इससे गांव में रात होते ही अंधेरा छा जाता है। बरसात के मौसम में परेशानी और भी ज्‍यादा बढ़ गई है। बच्‍चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। गांव तक का पहुंच पथ भी जर्जर हो गया है। यहां पीसीसी पथ नहीं होने से सड़क में फिसलन बढ़ गई है। इस पर सुजान मुंडा ने समस्‍याओं का निराकरण कराने का आश्‍वासन दिया। सुजान मुंडा ने कहा कि कांग्रेस विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी क्षेत्र की समस्‍याओं को दूर करने में विफल रहे हैं। सुजान ने आगामी विस चुनाव में सभी ग्रामीणों को एकजुट होकर क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें