बीडीओ ने देर रात किया सीएचसी का औचक निरीक्षण
बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने मंगलवार की रात सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता और एंटी रेबीज, एंटी वेनम की जानकारी ली। मरीजों ने रात के समय अंधेरे और सड़क की समस्याओं के...

जलडेगा, प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार ने मंगलवार की देर रात सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ निशांत उपस्थित थे। जबकि रोस्टर के अनुसार कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। मौके पर बीडीओ ने अस्पताल में दवाओ की उपलब्धता, एंटी रेबीज और एंटी वेनम की जानकारी ली। वहीं ओपीडी में 95 मरीजों की एंट्री पाई गई। इसके बाद उन्होंने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण भी किया गया। वहीं रात में ही मेटरनिटी वार्ड में भर्ती दो मरीजों से बात कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मरीज़ों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने बीडीओ से सीएचसी की समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया।
बीडीओ को बताया कि नए सीएचसी की दूरी मुख्य पथ से करीब डेढ़ किमी दूर है। रात के समय सड़क में अंधेरा रहता है। इस कारण मरीजों एवं परिजनों को रात में आने में काफी कठिनाई होती है। लोगों ने रास्ते में पर्याप्त मात्रा में लाईट की व्यवस्था कराने की अपील की। साथ ही मुख्य पथ से सीएचसी तक सड़क को कालीकरण करवाने की भी मांग की। इसके अलावे अस्पताल परिसर में एक हाई मास्क लाइट की व्यवस्था कराने की अपील की। बीडीओ ने सभी समस्याओं को दूर कराने के लिए अपने स्तर से पहल करने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




