ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाकिसानों को ससमय ऋण उपलब्ध करांए बैंक अधिकारी:डीडीसी

किसानों को ससमय ऋण उपलब्ध करांए बैंक अधिकारी:डीडीसी

डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा ने डीआरडीए सभाकक्ष में बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी खरीफ मौसम...

किसानों को ससमय ऋण उपलब्ध करांए बैंक अधिकारी:डीडीसी
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाThu, 17 Jun 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों को ससमय ऋण उपलब्ध करांए बैंक अधिकारी:डीडीसी

सिमडेगा जिला प्रतिनिधि

डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा ने डीआरडीए सभाकक्ष में बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी खरीफ मौसम में सिमडेगा जिले में बृहद रूप से कृषि कार्य को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सिंचाई व्यवस्था पर भी जोर दिया जा रहा है, जल छाजन का भी कार्य किया जा रहा है। तालाब, डैम, नहर की मरम्मति कराते हुए सिचाई सुविधा किसानों को उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में किसानों को कृषि कार्य हेतु आर्थिक मदद की आवश्यकता होने पर बैंक के माध्यम से ससमय किसानों को ऋण मिले सुनिश्चित करने की बात कही। कृषि कार्य मे तेजी आये इस दिशा में समय पर ऋण स्वीकृत करते हुए लाभ देने की बात कही। बीटीएम, एटीएम एवं बैंक कर्मी केसीसी ऋण हेतु आवेदन संग्रहण करेंगे। वैसे योग्य कृषक जिन्होने पूर्व में ऋण नहीं लिया है, उन सभी को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में एलडीएम सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें