ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगाभ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने को लेकर निकली जागरुकता रैली

भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने को लेकर निकली जागरुकता रैली

सीएस डा नवल कुमार ने बुधवार को जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली में एएनएम स्कूल की छात्राएं शामिल...

भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने को लेकर निकली जागरुकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाWed, 25 Jan 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सीएस डा नवल कुमार ने बुधवार को जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली में एएनएम स्कूल की छात्राएं शामिल थी। जागरुकता रैली के माध्यम से लोगो को भ्रूण हत्या नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। सदर अस्पताल से शुरु हुई रैली शहर के विभिन्न इलाको का भ्रमण करते हुए सदर अस्पताल पहुंची। जहां रैली का समापन हुआ। मौके पर सीएस डा नवल कुमार ने कहा कि कन्या भ्रुण हत्या को रोकने और बेटियो को पढ़ाने के लिए लोगो को जागरुक होना होगा। उन्होने कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम एवं बेटी बचाओ विषय पर विस्तृत जानकारी दी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें