ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड सिमडेगासाल में तीन फसल उत्पादन की करें व्यवस्था: डीसी

साल में तीन फसल उत्पादन की करें व्यवस्था: डीसी

डीसी सुशांत गौरव ने शुक्रवार को जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक की। मौके पर डीसी ने साल में तीन बार फसल उगाने की व्‍यवस्‍था करने का निर्देश...

साल में तीन फसल उत्पादन की करें व्यवस्था: डीसी
हिन्दुस्तान टीम,सिमडेगाSat, 31 Jul 2021 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

सिमडेगा हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि

डीसी सुशांत गौरव ने शुक्रवार को जेएसएलपीएस की समीक्षात्मक बैठक की। मौके पर डीसी ने साल में तीन बार फसल उगाने की व्‍यवस्‍था करने का निर्देश जेएसएलपीएस को दिया। इसके अलावे कृषि योजना के तहत प्रशिक्षण देने एवं फार्मर उत्पादक कंपनी को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि जोहार परियोजना जोहार के तहत सदर, कुरडेग और केरसई में कुल 107 गांव में 154 उत्पादक समूह बना कर कुल 9462 महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उच्च मूल्य कृषि योजना मे कुल 4736 दीदी द्वारा सिचाई योजना के माध्यम से सालोभर खेती किया जा रहा है। मत्स्य पालन योजना में 944 दीदीयां 718 तालाबो और डोभा में मछली पालन का कार्य कर रही है। वहीं जोहार परियोजनाए के तहत महिलाएं एफपीओ द्वारा मछली, लाह, लेमन ग्रास, आम और विभिन्न प्रकार की सब्जी की खरीद बिक्री आसानी से कर रही है। मौके पर डीसी ने मछली बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बन कर अन्य जिले एवं दूसरे राज्य में भी निर्यात को बढ़ावा देने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें