सिमडेगा जिला प्रतिनिधि
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कुरडेग इकाई की बैठक बुधवार को हुई। मौके पर प्रखंड समिति का चुनाव किया गया। चुनाव पर्यावेक्षक के रुप में उपस्थित अली इमाम, मो इबरार आलम और विनय नंद की उपस्थिति में सर्व सम्मति से चुनाव संपन्न् हुआ। प्रखंड समिति गठित करते हुए अमित एमन टोप्पो को अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावे आश्रय षाडंगी, दिनेश कुमार महतो, सुनीता, शोभा रानी लकडा को उपाध्यक्ष, अमानुल्लाह खान को सचिव, राजेश्वर राम बडाईक को कोषाध्यक्ष, रामावतार जयसवाल, सिलमोहन जनक साहू को संयुक् सचिव और ममता कुमारी गुप्ता को अंकेक्षक बनाया गया। वहीं नौशाद परवेज, अनिस अंसारी, इंद्रुमती टोप्पो एवं सुमन लकडा को जिला प्रतिनिधि और जवाहर प्रसाद एवं विक्रम टोपनो को संरक्षक बनाया गया। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, दुखू नायक, मो साजिद, प्रेम कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।